(Hindi Sahity Ka Vstunishth Prshn) - हिन्दी साहित्य का वस्तुनिष्ठ प्रश्न


हिन्दी साहित्य का वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Hindi Sahity Ka Vstunishth Prshn)

(101) निम्नलिखित में किन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है ?

(A)प्रेमचन्द
(B)नामवर सिंह
(C)निराला
(D)भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
Answer- (B)

(102) 'आत्मजयी' के रचयिता हैं-

(A)श्रीकांत वर्मा वसंत
(B)नरेश मेहता
(C)कुँवर नारायण
(D)मुक्तिबोध
Answer- (C)

(103) 'चाँद का मुँह टेढ़ा है' (काव्य) के रचयिता हैं-

(A)भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(B) भवानी प्रसाद मिश्र
(C)गजानन माधव 'मुक्तिबोध'
(D) गिरिजा कुमार माथुर
Answer- (C)

(104) 'यामा' के रचयिता है-

(A)सुमित्रनंदन पंत
(B)सुभद्रा कुमारी चौहान
(C)महादेवी वर्मा
(D)मीराबाई
Answer- (C)

(105) 'संसद से सड़क तक' (काव्य) के रचनाकार हैं-

(A)श्रीकांत वर्मा
(B)सुदामा पांडेय 'धूमिल'
(C)अज्ञेय
(D)रघुवीर सहाय
Answer- (B)

(106) 'रंगभूमि' (उपन्यास) के रचनाकार हैं-

(A) राजेन्द्र यादव
(B)रांगेय राघव
(C)प्रेमचंद
(D)अमरकांत
Answer- (C)

(107)प्रभुजी तुम चंदन हम पानी।
जाकी अंग-अंग बास समानी।।
प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं-

(A) रैदास
(B)मलूक दास
(C)गुरु नानक
(D)कबीर दास
Answer- (A)

(108) जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी।
प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं-

(A) सूरदास
(B) मीराबाई
(C) तुलसीदास
(D) गिरिधर
Answer- (C)

(109) 'प्रेम पचीसी' (कहानी-संग्रह) के रचनाकार हैं-

(A) प्रेमचंद
(B)जयशंकर प्रसाद
(C) अज्ञेय
(D) यशपाल
Answer- (A)

(110) ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य के लिए दिया जाता है ?

(A) सिनेमा
(B) विज्ञान
(C) समाज सेवा
(D) साहित्य
Answer- (D)